महाराष्ट्र से 90 लाख का सोना लेकर फरार आरोपी : तलाश में देवरिया पहुंची पुलिस, रसौली गांव के युवक पर आरोप

Deoria News : महाराष्ट्र के भुसावल जनपद में स्थित एक गोल्ड फाइनेंस कंपनी से करीब 90 लाख का सोना लेकर फरार हुए आरोपी की तलाश में स्थानीय पुलिस देवरिया पहुंची है। महाराष्ट्र पुलिस पिछले 3 दिन से गौरी बाजार में लगातार छापेमारी और पूछताछ के जरिए आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।

जानकारी के मुताबिक जनपद के गौरी बाजार क्षेत्र के रसौली गांव निवासी विशाल राय महाराष्ट्र के भुसावल जनपद में मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस में मैनेजर थे। महाराष्ट्र पुलिस ने बताया है कि जब गोल्ड फाइनेंस कंपनी ने ऑडिटर और एरिया मैनेजर से सोने की जांच कराई, तो उन्हें फर्जीवाड़े का पता चला। दरअसल ब्रांच में रखे 1260 पैकेट में से 16 से 17 पैकेट गोल्ड गायब है।

मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस के अधिकारियों ने इस संबंध में 22 नवंबर को भुसावल जनपद के बाजारपेठ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। हालांकि इस मामले की छानबीन महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच और बाजारपेठ थाना पुलिस मिलकर कर रही है। सबसे पहला संदेह मैनेजर पद पर कार्यरत विशाल राय पर गया और उनकी तलाश के लिए महाराष्ट्र से एक पुलिस टीम 3 दिन पहले गौरी बाजार पहुंची।

महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी मंगेश कोटला इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गोल्ड फाइनेंस कंपनी का करीब 2 किलो सोना गायब है। इसकी कीमत करीब ₹90 लाख आंकी गई है। स्थानीय पुलिस की मदद से गांव में दबिश दी गई, लेकिन आरोपित नहीं पकड़ा गया।

हालांकि महाराष्ट्र पुलिस सर्विलांस के जरिए विशाल तक पहुंचने की कोशिश में है। पूछताछ के लिए टीम ने आरोपी के परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने अपनी बहन से बात की है। गौरी बाजार के प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम 3 दिन से एक आरोपी की तलाश में है। उन्हें सहयोग दिया जा रहा है।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान