चिंताजनक : प्रसव के मामले में पिछड़ा देवरिया, अस्पतालों में हो रही सिर्फ 52 फीसदी डिलीवरी, डीएम ने तय किए लक्ष्य

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक धनवंतरी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रसव में पिछड़ा जिला
जिलाधिकारी ने जनपद में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। जनपद में कुल 52.70 प्रतिशत प्रसव ही अस्पतालों में हो रहे हैं जो कि राज्य की औसत 62.11 प्रतिशत से काफी कम है। अगस्त माह में भलुअनी में सर्वाधिक 376 संस्थागत प्रसव दर्ज किया गया। डीएम ने सी-सेक्शन डिलीवरी बढ़ाने का भी निर्देश दिया।

वेतन रोका और फटकार लगाई
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कैम्प लगाकर लोगों की जांच करने में लापरवाही बरतने पर तरकुलवा के एमओआईसी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। टीबी उन्मूलन में खराब प्रदर्शन करने पर देसही देवरिया के एमओआईसी को फटकार लगाई।

रजिस्टर किया गया है
जनवरी से अगस्त माह तक जनपद में कुल 27,817 लोगों का आंकड़ा दर्ज किया गया है। इनमें से 25,126 जन्म पंजीकरण किया गया है तथा 2691 लोगों को मृत्यु की वजह से अपंजीकृत किया गया है।

ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, सीएमएस (महिला) डॉ अल्पना रानी गुप्ता, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ संजय चन्द्र, डॉ बीपी सिंह, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीपीओ कृष्ण कांत राय, डब्लूएचओ के डॉ अंकुर सांगवान सहित विभिन्न एमओआईसी एवं अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी