Deoria News : उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) ने बुधवार को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज (Devraha Baba Medical College Deoria) से सम्बद्ध जिला अस्पताल के डायरिया एवं डेंगू वार्ड का औचक निरीक्षण किया।
कृषि मंत्री ने वार्डों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से मिल रही इलाज की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और वहां मौजूद मेडिकल कालेज के प्राचार्य को निर्देश दिया। उन्होंने डेंगू और डायरिया से सम्बंधित बचाव की जानकारी का बैनर जिला अस्पताल के साथ-साथ सभी सीएचसी और पीएचसी पर लगाने और लोगों के बीच पत्रक वितरित करने का निर्देश दिया, ताकि विवासियों को तेजी से फैल रहे डेंगू और डायरिया के फैलने तथा उससे बचाव की जानकारी मिल सके।
साथ ही कृषि मंत्री ने आदेश दिया कि सीएचसी विंग में एक वार्ड डेंगू और डायरिया के मरीजों के लिए तुरंत शुरू किया जाए। मंत्री ने सीएमओ देवरिया डॉक्टर राजेश झा (CMO Deoria Dr Rajesh Jha) को टेलीफोन पर निर्देश दिया कि सभी सीएचसी और पीएचसी पर डायरिया और डेंगू से बचाव की दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें।
ताकि मरीजों को तत्काल इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके। पर्ची के साथ मरीज को डायरिया और डेंगू से बचाव का पत्रक दिया जाये। डायरिया और डेंगू के फैलने के कारणों तथा उससे बचाव की जानकारी लोगों तक विज्ञप्ति जारी कर समाचार पत्रों के माध्यम से भी दी जाये। डायरिया और डेंगू के सन्दर्भ में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। शिकायत होने पर सम्बंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान प्राचार्य डॉ राजेश बरनवाल, सीएमएस डॉ एएम वर्मा, डा अजित पाल, डा. आरके श्रीवास्तव, डा. एचके मिश्रा, डॉ जितेन्द्र प्रताप राव, श्रीनिवासन मणि, अम्बिकेश पाण्डेय, अंकुर राय, आशुतोष सिंह आदि रहे।