Deoria News : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत (Mukhya Mantri Abhyudaya Yojana) राजकीय इंटर कॉलेज, देवरिया (Government Inter College Deoria- GIC Deoria) में संचालित यूपीएससी कक्षाओं के छात्रों को गाइडेंस देने के लिए उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह (SDM Sadar Saurabh Singh) पहुंचे। उन्होंने छात्रों को एकाग्र होकर सिविल परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शित किया। उन्होंने छात्रों के साथ अपना अनुभव साझा किया।
सदर एसडीएम ने कहा, जरूरी नहीं है कि आईएएस बनने के लिये आपका पृष्ठभूमि मजबूत हो, बल्कि आईएएस बनने के लिये आपका मनोबल मजबूत होना आवश्यक है। परीक्षा में असफलता आपको नई दिशा दिखाती है, उससे टूटने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि परीक्षा छोटी बड़ी नहीं होती, हर परीक्षा देकर अपनी तैयारी की तारतम्यता बनाये रखना आवश्यक है।
छात्रों के सिविल परीक्षा की तैयारी में टाइम मैनजेमेंट के बारे में पूछने पर अधिकारी ने बताया कि आप अपने जागने और सोने का समय निर्धारित कर अपनी तैयारी का टाइमटेबल बनाएं। उन्होंने कहा कि नींद पूरी होना अति आवश्यक है। क्योंकि स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मन का विकास होता है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के पीछे अपनी जिम्मेदारियों का मैनेजमेंट भी सीखना जरूरी है, जो आपके जीवन में अधिकारी बनने के पश्चात् भी काम आयेगा। छात्रों से वार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि आई.ए.एस./पी.सी.एस. बनने के लिये आवश्यक नहीं कि आपका एकेडमिक रिकॉर्ड बहुत अच्छा हो, आप आगे जाकर भी अपने दृढ़ इच्छाशक्ति के माध्यम से कोई भी परीक्षा पास कर सकते हैं।
इस अवसर पर अमृतलाल बिन्द (मुख्य राजस्व अधिकारी), पी.के. शर्मा (प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज, देवरिया), प्रवीण यादव (विषय विशेषज्ञ राजनीति शास्त्र), संजय मिश्र उपस्थित रहे।