Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने मंगलवार को विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय जिला विकास कार्यालय में डिस्पैच रजिस्टर में कार्यरत अजय कुमार सिंह, प्र० सहा एवं अनिता श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक मोबाइल पर वीडियो देखते हुए पाये गये। जिला विकास अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने तथा कार्यालय में बैठ कर वीडियो देखने के कारण संबंधित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर इनके विरूद्ध कठोरत्मक कार्रवाई कर अवगत करायें।
जिला कृषि अधिकारी देवरिया कार्यालय के लेखा विभाग में अनिल मिश्रा कृषि कामगार सलेमपुर बिना अवकाश स्वीकृत कराए बैठे पाये गये। जिला कृषि अधिकारी देवरिया को निर्देशित किया गया कि बिना अवकाश स्वीकृत कराये कार्यालय में अनावश्यक रूप से आने के कारण अनिल मिश्रा का स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्रवाई करें। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियन्ता कक्ष में टूटी हुई कुर्सियां / मेज एवं अन्य सामान्य बिखरे पड़े थे। कार्यालय में बहुत गन्दगी थी। पान खा कर उसी में थूके हुए हैं।
इसी तरह लेखा विभाग में चाय पीकर कुल्हड़ उसी तरफ बिखरे पड़े हैं, डस्टबिन की व्यवस्था नहीं है। अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, देवरिया को निर्देशित किया गया कि टूटी हुई कुर्सियों एवं अन्य सामानों को ठीक करायें तथा कार्यालय में सफाई कराते हुए डस्टबिन रखवायें।
कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक (सहकारिता), देवरिया में एडीसीओ कक्ष में एक भी कर्मचारी उपस्थित नहीं थे। इस कक्ष में अवधेश यादव सचिव बरारी साधन सहकारी समिति घूमते हुए पाये गये।
बाद में शिवेन्द्र विक्रम मौर्य, सहकारी कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित हुए। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता को निर्देशित किया गया कि इस कार्यालय कक्ष में न बैठने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर अपनी स्पष्ट आख्या प्रेषित करें।