फर्श और रैम्प की धंसी हुई टाइल्स : 80 लाख में बना बेतरतीब टेक्नोलॉजी डिसीमिनेशन सेंटर

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (Deoria CDO Ravindra Kumar) ने शनिवार को मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी डिसीमिनेशन सेंटर सलेमपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।

इस मल्टीपरपज हाल को वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसका प्राक्कलन 80.14 लाख रुपए है। मुख्य विकास अधिकारी को बताया गया था कि यह परियोजना पूरी हो चुकी है।

निरीक्षण में पाया गया कि फर्श एवं रैम्प की टाइल्स धंसी हुई है। भवन में वेंटिलेसन ग्लास दो स्थानों पर टूटी हुई पायी गयी। बाथरूम में दरवाजा जिस साइड खोला जा रहा है, उसी तरफ पानी की टोटी लगा दी गयी है। जिसके कारण दरवाजा पूरी तरह नहीं खुल पा रहा है।

सीडीओ ने पाया कि कई स्थानों पर दीवारों की कोर टूटी हुई है। खिड़कियों पर कम पुट्टी के कारण शीशे की पैकिंग ठीक प्रकार से नहीं की गयी है। अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, देवरिया को निर्देशित किया गया कि इन सभी कमियों को 03 दिन के अन्दर ठीक करायें।

निरीक्षण के समय सैयद अख्तर अब्बास सहायक अभियन्ता प्रा०ख० लोक निर्माण विभाग, परविन्द्र कुमार अवर अभियन्ता प्रा०ख० लोक निर्माण विभाग, कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग देवरिया के अवर अभियन्ता सत्येन्द्र पाल उपस्थित थे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं