सीडीओ ने 5 विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण : गलत रिपोर्ट देने पर खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर को नोटिस जारी

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने विकास खण्ड सलेमपुर के प्राथमिक विद्यालय डेहरी उर्फ तिलौली, परसिया बंशी उर्फ भरथुआ, धतुरा, पुरैना एवं छत्रपुरा का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में यह पाया गया कि प्राथमिक विद्यालय पुरैना को छोड़कर किसी भी विद्यालय में कम्पोजिट ग्राण्ट से रंगाई-पुताई का कार्य नहीं हो रहा है। जबकि 18 नवंबर 2022 को खण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी, सलेमपुर ने अवगत कराया था कि सलेमपुर में सभी विद्यालयों में कम्पोजिट ग्राण्ट की धनराशि से रंगाई-पुताई का कार्य चल रहा है।

इससे यह स्पष्ट है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी ने गलत एवं भ्रामक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर (Block Education Officer – BEO Salempur) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि 20 नवंबर 2022 से विद्यालय की रंगाई-पुताई का कार्य प्रारम्भ करा दें। इन सभी विद्यालय में मध्यान्ह भोजन (Mid Day Meal) मीनू के अनुसार बनाया जा रहा था।

जनपद स्तरीय कार्यशाला 23 नवंबर को
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि बेसिक शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा के समेकित शिक्षान्तर्गत दिव्यांग बच्चों (CWSN) की समावेशी शिक्षा के क्रियान्वयन के लिए जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 23 नवम्बर 2022 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक सम्बन्ध लॉन रूद्रपुर मोड़ देवरिया में किया जायेगा।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी