Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा निर्धारित की गयी।
तय कार्यक्रम अनुसार इस पर्व की शुरुआत प्रातः 07 बजे धार्मिक स्थलों पर सामूहिक प्रार्थना के साथ होगी। सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण 08.30 बजे किया जायेगा एवं राष्ट्रगान व संकल्प को दोहराया जायेगा।
8.45 बजे मलीन बस्तियों में सफाई, 8.50 से 12.30 बजे तक जिला जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रम, वॉलीबाल मैच, निबंध लेखन एवं पेन्टिग प्रतियोगिता, स्वास्थ्य परीक्षण एवं कैदियों में फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
9.00 बजे से जिला चिकित्सालय महिला एवं पुरुष में मरीजों में फल वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। प्रातः 09 बजे से पुलिस लाइन में पुलिस परेड का कार्यक्रम आयोजित होगा।
शैक्षिक संस्थानों में झण्डारोहण 10 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता- अखण्डता, देश भक्तों के जीवन के प्रेरक प्रत्संग दोहराये जायेंगे। सुबह 11.30 बजे शैक्षिक संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम गोष्ठी एवं बाल विवाद प्रतियोगिता कराया जायेगा। राजकीय बाल गृह में फल वितरित किया जायेगा। दोपहर 3 बजे होमगार्ड, एनसीसी स्काउट गाइड, आदि की राजकीय इंटर कॉलेज से रुट मार्च निकाली जायेगी, जो शहीद स्मारक पर समाप्त होगी।
सभी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों, ब्लाक, ग्राम पंचायतों में सफाई, ध्वजारोहण एवं प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी। शहर एवं नगरों के चौराहों पर महान विभूतियों की मूर्तियों की सफाई अधिशासी अधिकारी सुनिश्चित करायेंगे। सभी सरकारी कार्यालयों, भवनों एवं शहर के समस्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के भवनों पर 25 एवं 26 जनवरी को प्रकाश एवं सफाई की व्यवस्था की जायेगी।
बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, डीएफओ जगदीश आर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एएसपी डॉ राजेश सोनकर, मुख्य कोषाधिकारी कुलदीप सरोज सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।