DEORIA BREAKING : पिपरा नायक गांव में 6 मकानों को प्रशासन ने गिराया, जानें क्यों हुआ ये एक्शन

Deoria News : एसडीएम सदर सौरभ सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद (Allahabad High Court) के निर्देशों के क्रम में ग्राम पंचायत पिपरा नायक में 6 मकानों का ध्वस्तीकरण कर खाद, गड्ढा एवं रास्ते पर अतिक्रमण को समाप्त करा लिया गया है।

इस कार्रवाई के दौरान एहतियान गांव में भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। प्रशासन के तमाम अधिकारी और कर्मचारी गांव में डेरा डाले हुए थे। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर गांव और इलाके में हलचल तेज थी। इस दौरान तहसीलदार आनंद नायक, नायब तहसीलदार धर्मवीर सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

खेल के मैदान पर बने अवैध भवन का हुआ ध्वस्तीकरण
बताते चलें कि इससे पहले इसी महीने 18 दिसंबर को जिला प्रशासन ने एक अन्य अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया था।

एसडीएम भाटपाररानी संजीव उपाध्याय ने बताया कि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) के निर्देशों के क्रम में ग्राम सभा बंगरा में खेल के मैदान पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर ग्राम समाज की भूमि को मुक्त करा लिया गया है।

धर्मदेव यादव ने ग्राम समाज की इस भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था। इस प्रकरण में तहसीलदार न्यायालय से धारा 67 में वर्ष 2018 में बेदखली का आदेश पारित हुआ था। प्रतिवादी प्रबंधक लघु माध्यमिक विद्यालय बंगरा धर्मदेव यादव ने तहसीलदार के फैसले के विरुद्ध न्यायालय जिलाधिकारी देवरिया की कोर्ट में अपील की थी।

इसमें जिलाधिकारी देवरिया ने अधीनस्थ न्यायालय की बेदखली आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया था।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं