Deoria News : बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत बुधवार को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज, देवरिया (Devraha Baba Medical College Deoria) में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम हेड ऑफ डिपार्टमेंट बबीता कपुर एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका अल्पना रानी देवरिया की अध्यक्षता में मनाया गया । इस कार्यक्रम में नवजात बच्चियों के अभिभावकों का उत्साहवर्धन करने के लिए केक काटकर उन्हें बेबी किट, मिष्ठान एवं बधाई-पत्र प्रदान किया गया।
जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुये कहा कि बेटियों के पैदा होने पर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम मनाएं, बेटियों को बोझ ना समझें। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य गिरते बाल लिंगानुपात में कमी लाना और बालिकाओं एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं सशक्तिरण से जुड़े मुद्दों का समाधान करना है। इस अवसर पर मेडिकल कालेज में पैदा हुई नवजात बच्चियों की माताओं ने मिलकर केट काटा एवं खुशियां मनायीं।
कार्यक्रम में कुल 30 बच्चियों के परिजनों को बेबी किट, मिष्ठान, बधाई-पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ एसके सिंह, डॉ निहारिका सिंह अन्य महिला चिकित्सक, सिस्टर इन्जार्ज, स्टॉफ नर्स, सैफ खान कनिष्ठ सहायक जिला परिवीक्षा कार्यालय, वन स्टाप सेन्टर व महिला शक्ति केन्द्र के महिला कार्मिक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।