रेडक्रास सोसाइटी देवरिया की पहल : दृष्टि बाधित को दिलाई सेंसर वाली छड़ी, सामने अवरोध आने पर करेगी सतर्क

Deoria News : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया (Indian Red Cross Society Deoria) के आजीवन सदस्य संजय पाठक के विशेष प्रयास से एक दिव्यांग को बड़ी मदद मिली।

उनके प्रयास व दिव्यांग कल्याण विभाग के सौजन्य से बुधवार, 1 मार्च को विकास भवन देवरिया के प्रांगण में काली शर्मा, ओवरब्रिज गोरखपुर रोड पुल के नीचे शिव धाम निवासी को स्मार्ट केन (छड़ी) मिली। काली शर्मा दृष्टि बाधित हैं।

उन्हें यह स्मार्ट केन सेंसर के जरिए सामने आने वाली हर चीज की जानकारी आवाज के माध्यम से देकर सचेत कर देता है। इस अवसर पर दिव्यांग कल्याण विभाग के बाबू गुप्ता, शिवधाम आश्रम के व्यवस्थापक प्रधान जी उपस्थित रहे।

स्मार्ट केन मिलने के बाद वह इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के मालवीय रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आए और वहां उपस्थित सोसायटी के उत्तर प्रदेश के उपसभापति अखिलेन्द्र शाही का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी देवरिया एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य नवनीत अग्रवाल उपस्थित रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी