देवरिया एसजेपीयू की बैठक : बच्चों के हित संरक्षण पर हुई मंथन, पॉस्को एक्ट के मामलों को लेकर बनी रणनीति

Deoria News : पुलिस लाइन देवरिया (Deoria Police Lines) के मनोरंजन कक्ष में विशेष किशोर पुलिस इकाई (SJPU) की मासिक समीक्षा बैठक माह नवम्बर 2022 का आयोजन प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड देवरिया अंकित राज सिंह की अध्यक्षता में सम्पादित किया गया।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई/अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर ने एसजेपीयू के कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में अवगत कराया तथा किशोर न्याय अधिनियम के अनुरूप बच्चों के हित में कार्य करने के लिए निर्देशित किया। प्रधान मजिस्ट्रेट ने एसबीआर फार्म के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा विधि विरूद्ध बालकों के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया।

संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई जय प्रकाश तिवारी ने बताया कि सोशल बैकग्राउण्ड रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड के द्वारा बच्चों के संरक्षण तथा पुनर्वासन का आकलन किया जाता है। एसआईआर रिपोर्ट के आधार पर बच्चों के परिवार में समायोजन एवं उससे उनके सुनहरे भविष्य के लिए आकलन किया जाता है।

इसके साथ ही पॉक्सो से सम्बंधित वाद जुनैद बनाम स्टेट ऑफ उप्र व अन्य में उच्च न्यायालय ने पॉस्को के प्रकरणों में बाल कल्याण समितियों द्वारा की जाने वाली कार्रवाई एवं बाल कल्याण अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले सूचनाओं प्रारूप क व ख के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

बैठक में प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी रामकृपाल, सावित्री राय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, डॉ संजय चन्द उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विरेन्द्र मणि सदस्य बाल कल्याण समिति, बीएन तिवारी सदस्य किशोर न्याय बोर्ड देवरिया, प्रबन्धक वन स्टाप सेन्टर नीतू भारती व मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल, अनिरूद्ध कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी, चाइल्ड लाइन कोलैब एवं रेलवे के प्रतिनिधि, प्रभारी एएचटीयू व जनपद के समस्त थानों में नामित विशेष किशोर पुलिस इकाई आदि मौजूद रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी