Deoria News : अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव (ADM Administration Gaurav Shrivastava) ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यकक्ष में नगर पंचायत मझौलीराज में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नाली तथा सड़क मरम्मत से जुड़े कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने नगर पंचायत में फॉगिंग एवं सफाई व्यवस्था की जानकारी ली एवं जनहित में नियमित फॉगिंग कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आरके सिंह, ईओ मझौलीराज पंकज कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
बीमा कराने की तिथि 30 नवम्बर निर्धारित
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है निदेशक कृषि सांख्यिकी एवं फसल बीमा उत्तर प्रदेश द्वारा पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अधिसूचित फसलों में अधिक से अधिक कृषकों का बीमा का लाभ सुलभ कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
जनपद में उद्यान विभाग के अंतर्गत अधिसूचित फसल हरी मटर की बीमा कराने की तिथि 30 नवम्बर, 2022 निर्धारित है। जनपद में यह फसल उगाने वाले कृषकों को उन्होंने अवगत कराया है कि बीमा कम्पनी से सम्पर्क कर निर्धारित समयावधि में बीमा कराएं।
बंदियों को वितरित हुईं पत्रिकाएं
जिला कारागार अधीक्षक बीएन मिश्र ने बताया कि जिला कारागार देवरिया में गीता प्रेस गोरखपुर से प्राप्त “कल्याण” की पत्रिकाएं 100 बंदियों को वितरित की गईं। इन पत्रिकाओं में धर्म और अध्यात्म का विसद विश्लेषण है। इनका अध्ययन कर बंदीगण अपने में सुधार की भावना ला सकेंगे।