Deoria News : आरएसएस के रक्षाबंधन कार्यक्रम में सनातनी संस्कारों पर हुई चर्चा, प्रांत प्रचारक और खंड संघचालक ने बताई महत्ता

Deoria News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक सुभाष जी ने कहा कि ‘रक्षा सूत्र हमारे सनातनी संस्कारों का प्रमुख आधार है।’ वह मंगलवार को आरएसएस द्वारा नगर के स्वयंसेवकों एवं गणमान्य नागरिकों से खचाखच भरे गोकुल मैरिज हाल में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर राजा बलि व भगवान विष्णु, इंद्र एवं उनकी पत्नी शचि जैसे अनेक प्रसंगों का वर्णन कर रक्षाबंधन के महत्व को रेखांकित किया।

परंपराओं को व्यापक तरीके से अपनाने की अपील की
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघचालक एवं वरिष्ठ पत्रकार सरदार दिलावर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राजपूत योद्धा जब युद्ध क्षेत्र में जाते थे, तो उनकी महिलाएं इसी रक्षा सूत्र से उनके दिग्विजय की कामना करती थीं और वह सफल भी होती थीं। उन्होंने सभी से भारतीय त्योहारों की परंपराओं को व्यापक तरीके से अपनाने की अपील की।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में सह जिला कार्यवाह करुणेश सिंह, जिला प्रचारक अखिलेश्वर जी, नगर संघचालक दीनदयाल मिश्र, नगर कार्यवाह मदन मोहन, डॉ राजेश शर्मा, वाचस्पति, विकास, नवीन मिश्रा, रामनाथ, नितिन, सर्वेश, धीरज, वर्षा प्रजापति, कनक, तेतरी देवी, डॉ अरविंद पाण्डेय, राधेश्याम माली आदि की गौरवमयी उपस्थिति रही।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं