DEORIA : सीडीओ ने रामपुर गौनरिया और चैनपुर में अमृत सरोवर साइट का लिया जायजा, तकनीकी सहायक को दी चेतावनी, जानें क्यों

Deoria News : मनरेगा योजना अन्तर्गत एरिया आफिसर एप के माध्यम से चल रहे कार्य पर निरीक्षण आख्या अपलोड किये जाने के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने शुक्रवार को विकास खण्ड बैतालपुर के ग्राम पंचायत रामपुर गौनरिया एवं चैनपुर में अमृत सरोवर कार्य का निरीक्षण किया।

तकनीकी सहायक को चेतावनी
निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी बैतालपुर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सेल देवरिया, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव एवं सम्बन्धित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत रामपुर गौनरिया में ध्वजारोहण के लिए अब तक स्थल विकसित नहीं होने एवं कार्य धीमी गति से कराये जाने पर सम्बन्धित तकनीकी सहायक जय प्रकाश को चेतावनी निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि शासन के निर्देश के क्रम में 10 अगस्त, 2022 के पूर्व इसे पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

चौड़ाई बढ़ाने का दिया आदेश
ग्राम पंचायत चैनपुर में ध्वजारोहण के लिए बनाये जा रहे स्थल का निरीक्षण किया गया। स्थल की चौड़ाई कम पाये जाने पर सम्बन्धित को निर्देश दिये गए। सीडीओ ने कहा कि चौड़ाई को बढ़ाते हुए कार्य को पूर्ण कराया जाए। खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी बैतालपुर को निर्देश दिये गये कि विकास खण्ड बैतालपुर में सभी चयनित अमृत सरोवर को 10 अगस्त 2022 के पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें एवं प्रत्येक अमृत सरोवर का निरीक्षण स्वयं करते हुए आख्या को अपलोड करें।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी