दो महीने में रूच्चापार स्कूल का हुआ कायाकल्प : सीडीओ ने स्मार्ट क्लास का किया शुभारंभ, देखें PHOTOS

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने ग्राम पंचायत रूच्चापार विकास खण्ड बैतालपुर के गोद लिये गये प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि माह सितम्बर, 2022 मे प्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत रूच्चापार को गोद लिया गया। उस समय विद्यालय के कमरों एवं स्कूल के प्रांगण की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी।

माह सितम्बर, 2022 से इस विद्यालय में आम जन के सहयोग से ध्वस्त हो चुके रसोई घर, पठन-पाठन के लिए 4 कमरों का जीर्णोद्धार, खिड़कियां, शौचायल का सुन्दरीकरण, विद्यालय परिसर में फूल पौधे, पोषण वाटिका, पेयजल के लिए आरओ, पुस्ताकालय के साथ-साथ पूरे विद्यालय का कायाकल्प शुरू हुआ।

प्राथमिकता के इस प्रोजेक्ट को माह नवम्बर, 2022 में पूर्ण कर लिया गया। बच्चों के पठन-पाठन के लिए आधुनिक इंटरैक्टिव व्हाइटबोर्ड स्मार्ट टीचिंग (Interactive Whiteboard Smart Teaching) के माध्यम से क्लास का शनिवार को शुभारम्भ किया गया।

शुभारम्भ के समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान, स्कूल के बच्चे, अभिभावक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान