16 साल से नि:शुल्क इलाज कर रही संस्था : अब तक देवरिया के डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को किया स्वस्थ, प्रांत उपाध्यक्ष ने दिया धन्यवाद

Deoria News : 6, दिसंबर 2006 से लगातार प्रत्येक महीने एक दिन सिंगही गांव देवरिया में लगने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर व आरोग्य भारती के सहयोग से योग और आयुर्वेद के शिविर को आज 16 वर्ष 5 माह पूरे हो गए।

इस मौके पर आरोग्य भारती के प्रांत उपाध्यक्ष डॉक्टर अजीत नारायण मिश्र ने कहा, यह सब मेरे गाँव तथा आसपास के लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं हो पाता। इसलिए मैं सभी क्षेत्रीय लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। आप सभी को आश्वस्त करता हूँ कि जब तक मेरा जीवन है, यह शिविर ऐसे ही अनवरत चलता रहेगा।

उन्होंने बताया कि अब तक चिकित्सा अभ्यास व समाज सेवा के लगभग 16 वर्ष हो गए। इस दौरान लगभग डेढ़ लाख मरीजों का नि:शुल्क चिकित्सा किया गया और कई गंभीर बीमारियों में आयुर्वेदिक इलाज से लोग ठीक हुए। आरोग्य भारती और स्थानीय लोगों के सहयोग स्वास्थ्य प्रबोधन और स्वस्थ जीवन शैली विषयक गोष्ठी और नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिसके लिए हम स्थानीय लोगों और अपने संगठन के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हैं।

उनके ही सहयोग से अब तक करीब 1000 से ऊपर स्वास्थ्य शिविरों और स्वास्थ्य प्रबोधन तथा स्वस्थ जीवन शैली विषयक गोष्ठी का आयोजन होता रहा है। इसके साथ ही साथ लोगों में ठंड से बचने के लिए निशुल्क कंबल वितरण का कार्यक्रम भी चलता रहा है। आपके सहयोग से आगे भी चलता रहेगा।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी