DEORIA BREAKING : देवरिया में नदी में डूबने से 5 की मौत, दो बच्चे शामिल, सीएम योगी ने जताया शोक

Deoria News : बुधवार को देवरिया में हुए एक दुखद हादसे में नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं। देवरिया के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी और अन्य वरिष्ठ अफसर पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे पर शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।

घटना जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पचरुखिया घाट की है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बुधवार को घाट पर एक बच्चा नहाने के लिए गंडक नदी में उतरा और वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए एक दूसरा बच्चा और वहां मौजूद महिलाएं नदी में उतर गईं लेकिन वह भी डूबने लगीं। स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक 2 बच्चों और 3 महिलाओं की मौत हो चुकी थी। इस दुखःद हादसे की जानकारी होते ही डीएम अखंड प्रताप सिंह, एसपी संकल्प शर्मा वरिष्ठ अफसरों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹400000 की आर्थिक सहायता प्रदान करने के आदेश दिए हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं