7 दिसंबर को होगा चुनाव अधिकारियों का प्रशिक्षण : सीडीओ ने दिए ये आदेश

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) रवींद्र कुमार (Deoria CDO Ravindra Kumar) ने बताया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण 7 दिसम्बर को विकास भवन के गांधी सभागार में दो पालियों में आयोजित होगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि पूर्वान्ह्न 11 बजे से 1 बजे तक नगर पालिका परिषद देवरिया एवं नगर पालिका परिषद गौरा बाजार तथा नगर पंचायत रुद्रपुर, गौरी बाजार, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर, भटनी का प्रथम पाली के प्रशिक्षण के लिए समय निर्धारित किया गया है।

दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक नगर पंचायत मझौलीराज, लार, बरियारपुर, पथरदेवा, बैतालुपर, तरकुलवा, हेतिमपुर, मदनपुर भलुअनी तथा आरक्षित निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी के द्वितीय पाली का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने समस्त निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी को प्रशिक्षण में निर्धारित तिथि को ससमय प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित किया है। 

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी