Deoria News : जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana – PMFBY) के क्रियान्वयन के लिये अधिसूचना रबी 2022 जारी कर दी गयी है। फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गयी है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सभी किसानों के लिये स्वैच्छिक कर दी गयी है। जनपद देवरिया में प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए एग्रीकल्चर इन्शोरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया नामित है। अधिसूचित फसल गेहूं के लिए कृषकों को प्रीमियम बीमित राशि का 1.50 प्रतिशत देना है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सभी किसानों के लिये स्वैच्छिक कर दी गयी है। फसली ऋण लेने वाले ऋणी किसान यदि अपनी फसलों का बीमा नहीं कराना चाहते है, तो बैंक शाखा स्तर पर जहां से उनको फसली ऋण की सुविधा प्राप्त हुयी है, वहां दिनांक 24.12.2022 तक लिखित रूप से अवगत करा दें।
अन्यथा किसान के खाते से बैंक द्वारा प्रीमियम अनिवार्य रूप से काट लिया जायेगा।” जो कृषक गैर ऋणी है मगर फसल बीमा कराना चाहते हैं, वह नजदीकी जन सेवा केन्द्र से सम्पर्क कर बीमा करा सकते हैं।
फसल नुकसान की स्थिति में कम्पनी के टोल फ्री नम्बर- 1800 889 6868 एवं सम्बन्धित बैंक, कृषि विभाग एवं क्राप इन्श्योरेन्स ऐप के माध्यम से 72 घण्टे के अन्दर फसल नुकसान की सूचना बीमा कम्पनी को पंजीकृत करा दें।
उन्होंने जनपद के सभी किसानों से अपील की है कि तय तिथियों से अवगत होते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाएं।