देवरिया में आरंभ हुआ एनसीसी का मेगा कैंप : 600 से अधिक कैडेट्स ले रहे प्रशिक्षण, इन विद्यालयों ने लिया हिस्सा

Deoria News : राजकीय पॉलिटेक्निक देवरिया (Government Polytechnic Deoria) में 49वीं उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी देवरिया द्वारा मंगलवार से एनसीसी कैंप वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संख्या-162 का संचालन प्रारंभ हो गया है। इस एनसीसी कैंप के कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एके सिंह ने बताया कि इस कैंप में देवरिया और आसपास के जिलों के लगभग 600 कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं तथा यह कैंप आगामी 7 दिनों तक संचालित होगा।

कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स को मैप रीडिंग, ड्रिल, फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट, वेपन ट्रेनिंग जैसे आर्मी विषयों के साथ एनवायरमेंट अवेयरनेस और पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसे विषयों के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप के दौरान आगामी एनसीसी ‘बी’ व ‘सी’ प्रमाण पत्र परीक्षाओं पर फोकस करते हुए एनसीसी कैडेट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी।

कैंप के पहले दिन प्रतिभाग करने आने वाले एनसीसी कैडेट्स को रिसेप्शन पर उनके कैम्प कागजात व मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट देखकर प्रवेश दिया गया। तत्पश्चात उन्हें उनकी लिविंग एरिया में भेज दिया गया और कैम्प में होने वाली ट्रेनिंग का कार्यक्रम समझाया गया। फिर उनसे ट्रेनिंग एरिया दुरुस्त कराई गई।

इस एनसीसी कैंप में राजकीय पॉलिटेक्निक देवरिया, बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरहज, अभयानंद शिक्षण संस्थान शिवधरिया, अनंत आदर्श इंटर कॉलेज गनियारी, बाहर सिंह श्रीनेत इंटर कॉलेज इंदूपुर, एसएसबीएल इंटर कॉलेज देवरिया, भरोसा घर मिशन इंटर कॉलेज भागलपुर, बबुआ जी स्नातक महाविद्यालय पिंडी, पावानगर महावीर इंटर कॉलेज फाजिलनगर, पिंडी इंटर कॉलेज पिंडी, कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज देवरिया के एनसीसी कैडेट्स विभाग करेंगे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान