आदर्श स्कूल बनेगा केंद्रीय विद्यालय चेरो : प्रबन्ध समिति की बैठक में डीएम ने दिलाया भरोसा, बच्चों को मिलेंगी सुविधाएं

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) की अध्यक्षता में मंगलवार, 1 नवंबर 2022 को केंद्रीय विद्यालय चेरो में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान विद्यालय के प्राचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी ने प्रशासनिक एवं शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रस्ताव विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के समक्ष रखा। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व जिलाधिकारी ने विद्यालय में सोलर पैनल, जनरेटर व विद्यालय की रंगाई पुताई के कार्य को प्राथमिकता के तौर पर कराने की बात की।

डीएम ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय चेरो एक आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित हो और यहां के बच्चे दूसरे विद्यालयों के लिए आदर्श बनें। विभिन्न जागरूकता संबंधित कार्यक्रमों का उन के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जाए। स्वच्छता अभियान, संक्रामक रोग रोकथाम के लिए जागरूकता संबंधी कार्यक्रम व साक्षरता मिशन जैसे कार्यक्रम चलाया जाए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक विद्यालय में छात्रों का स्वास्थ्य जांच 20 नवंबर तक पूर्ण कर लें व हर 3 महीने पर छात्रों का हेल्थ चेक-अप व आई टेस्टिंग कैंप आयोजित किया जाए। जिससे विद्यालय के छात्रों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी समय पर उपलब्ध हो। बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने वनस्पति उद्यान में लौंग के पौधे का रोपण किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आरके सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्णानन्द यादव, डॉ अनिभा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान