Deoria News : महिला से सरेराह लूटपाट करने वाले दो लुटेरों को महुआडीह पुलिस ने पकड़ा, भेजे गए जेल

Deoria News : देवरिया जिले की महुआडीह पुलिस (Mahuadih Thana Police) ने मंगलवार को क्षेत्र के सेखौना चौराहे के पास हुए लूटपाट की वारदात में शामिल दो लुटेरों को बुधवार को दबोच लिया। पुलिस को लुटेरों के पास से लूट का मोबाइल और नगदी बरामद हुआ है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के आधार पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। लुटेरे कुशीनगर जिले के निवासी हैं।

बाइक से देवरिया आए थे
2 दिन पहले मंगलवार को थाना हाटा क्षेत्र के सेमरी परसौनी के रहने वाले अनिरुद्ध अपनी बहन अंगिरा देवी (35 वर्ष) पत्नी नेबूलाल चौहान निवासी बनकटा गांव के सोहसा मठिया टोला थाना रामकोला, जिला कुशीनगर को लेकर बाइक से देवरिया आए थे। दोनों भाई बहन देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के मझगावां गांव में अपनी बहन से मिलने गए थे।

वापस लौट रहे थे
दोनों उसी दिन शाम को बाइक से वापस लौट रहे थे। अभी वह देवरिया-हाटा मार्ग पर स्थित सेखौना चौराहे के समीप पहुंचे थे कि बाइक सवार लुटेरों ने महिला के गले से चेन और उसके हाथ में लिया पर्स छीन लिया। इस घटना में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई और भाई बहन दोनों घायल हो गए। पीड़िता अंगिरा देवी के भाई ने घटना की तहरीर महुआडीह थाना पुलिस को दी।

गिरफ्तार कर लिया
मामले की गंभीरता को समझते हुए सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी ने दरोगा रामप्यारे सिंह यादव और दिनेश कुमार मौर्या की दो टीमें बनाकर लुटेरों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी दी। टीम ने बुधवार को देवरिया-हाटा मार्ग पर खड़ाईच मोड़ के पास से दोनों लुटेरों को पकड़ लिया। दोनों बदमाशों ने अपना नाम गोलू पुत्र विश्वकर्मा प्रसाद और मिंटू यादव पुत्र कपिलमुनि निवासी बाघनाथ थाना हाटा जिला कुशीनगर बताया।

जेल भेजे गए
पुलिस ने लुटेरों के पास से महिला से लूटा हुआ मोबाइल और पर्स बरामद किया है। दोनों लुटेरों का चालान कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में महुआडीह के थानेदार डॉक्टर महेंद्र कुमार, दारोगा रामप्यारे सिंह यादव, दिनेश कुमार मौर्या, राघवेंद्र सिंह, चंदन गुप्ता, विनोद यादव, चांद साहब और मोहन सरोज शामिल थे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी