Deoria News : देवरिया जिले में एक दु:खद हादसे में पड़ोसी महिला के मोबाइल चोरी के आरोप से आहत किशोरी ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका की नानी की तहरीर पर महिला के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
घटना देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र (Gauri Bazar Thana) की है। क्षेत्र के ग्राम भटौली बुजुर्ग के ननटोला की रहने वाली मालती देवी पत्नी सुमेर का मोबाइल 4 दिन पहले चोरी हो गया था। मालती देवी ने अपने पड़ोस में रहने वाली किशोरी सोनाली चौहान (17 वर्ष) पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया और उसके खिलाफ नामजद तहरीर दी।
सोनाली अपनी मां के साथ नाना भीमबली के घर रहती थी। पिता गुजरात में काम करते हैं। महिला की तहरीर पर जांच करने पुलिस गांव पहुंची और किशोरी से पूछताछ की। इस वजह से वह तनाव में थी। उधर शिकायत देने के बावजूद मालती देवी नहीं रुकी और सोनाली पर लगातार आरोप लगाती रही।
चोरी के आरोपों से आहत होकर सोनाली ने मंगलवार की रात ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
सोनाली की मौत के बाद उसकी नानी चंद्रावती देवी ने मालती देवी के खिलाफ तहरीर दी है। गौरी बाजार के थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमे की कार्रवाई हो रही है। भटौली बुजुर्ग और आसपास के गांव में इस घटना की चर्चा आम है।