बकायेदारों का कनेक्शन काटना पड़ा महंगा : इमिलिया उपकेंद्र पहुंची भीड़ ने की तोड़फोड़, कर्मचारियों से बदसलूकी

Deoria News : देवरिया में विद्युत विभाग को बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटना भारी पड़ गया। नाराज लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर तोड़फोड़ की। उपकेंद्र पर मौजूद कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की और अवर अभियंता को भी धमकी दी। इस वजह से काफी देर तक इलाके की आपूर्ति बाधित रही। अवर अभियंता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

22 से ज्यादा बकाएदारों के कनेक्शन काटे
देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र (Mahuadih Thana) के चिउरहा गांव के दोराची टोला पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बुधवार को 22 से ज्यादा बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए। कर्मियों ने बकाए के भुगतान के बाद कनेक्शन जोड़ने का आश्वासन देकर उपकेंद्र चले गए। लेकिन विभाग की इस कार्रवाई से ग्रामीण रोष में आ गए।

उपकेंद्र पहुंची भीड़
अवर अभियंता त्रियुगी सिंह और विद्युत उप केंद्र के एसएसओ राहुल विश्वकर्मा सहित अन्य कर्मचारियों का आरोप है कि कनेक्शन काटे जाने से नाराज चिउरहा गांव के 15 से ज्यादा लोग हाथों में लाठी डंडा लिए रात 9:00 बजे के आसपास इमिलिया उपकेंद्र पहुंचे। लोगों ने वहां मौजूद एसएसओ के साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर हाथापाई हुई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने कंट्रोल पैनल तोड़ दिया, जिससे इलाके की सप्लाई बाधित हो गई।

तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की
आरोप है कि भीड़ ने अन्य कर्मियों को भी फोन कर गालियां दी। भीड़ की वजह से इमिलिया उपकेंद्र पर घंटों तक अफरातफरी का आलम रहा। अवर अभियंता त्रियुगी सिंह ने पुलिस को कुछ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है। एसओ डॉक्टर महेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान