मां ने प्रेमी संग मिल कर किया मासूम बेटे का कत्ल ! पिता की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाला, अब खुलेगा राज

Deoria News : देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र (Gauribazar Thana Area) में एक पिता की शिकायत पर एक्शन लेते हुए पुलिस प्रशासन ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से उसके मासूम बेटे का शव निकाला। अब दो डॉक्टर उसका पोस्टमार्टम कर मौत की वजह का पता लगाएंगे। फिलहाल क्षेत्र में हर तरफ इस घटना की चर्चा है।

दिल्ली में नौकरी करता है
देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के हरपुर गांव का एक व्यक्ति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। उसने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी गैरमौजूदगी में गांव के ही एक दबंग व्यक्ति से उसकी पत्नी के अवैध संबंध हो गए। उसकी पत्नी 6 साल के मासूम बेटे के साथ गांव में रहती थी।

बच्चे ने देख लिया
पीड़ित ने लिखा कहा कि 13 सितंबर को पत्नी का प्रेमी उसके घर आया था। मासूम बेटे ने दोनों को देख लिया। इस राज को छिपाने के लिए उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चे की हत्या कर शव को दफन कर दिया और मायके चली गई।

मायके चली गई थी पत्नी
गांव के लोगों ने उसे इस बारे में फोन कर सूचना दी। 18 सितंबर को जब वह वापस गांव आया, तो पत्नी घर नहीं मिली। बच्चा भी गायब था। इस दौरान पत्नी के प्रेमी ने उसे पुलिस में शिकायत करने से मना किया और धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने पुलिस में कंप्लेन की तो उसे जान से मार देगा।

पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया
पीड़ित ने चोरी-छिपे इस घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी। मामला संदिग्ध होने पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस की मौजूदगी में एसडीएम को बच्चे का शव निकलवा कर पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया।

शव को बाहर निकाला
इस पर अमल लेते हुए गुरुवार को एसडीएम भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया। गौरी बाजार पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टरों की रिपोर्ट का इंतजार है।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान