प्रभारी मंत्री और डीएम के आदेश पर खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी : शहर से सलेमपुर तक चला अभियान

Deoria News : सहायक आयुक्त खाद्य -ll खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देवरिया रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया है कि 25 मार्च 2023 को जिला समिति देवरिया की बैठक में जनपद देवरिया के प्रभारी मंत्री और यूपी के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) एवं जिलाधिकारी जेपी सिंह ने खाद्य विभाग को आदेश दिए थे।

उसी के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देवरिया के खाद्य सचल दल ने जनपद में विशेष अभियान चलाते हुए कार्रवाई की और दुग्ध एवं पनीर के कुल 6 नमूने एकत्रित किए गए।

विस्तृत विवरण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष मल्ल द्वारा दुग्ध विक्रेता अजय कुशवाहा से न्यू कॉलोनी में दूध का नमूना एकत्रित किया गया। इसी प्रकार शहरी इलाकों में दूध विक्रेताओं से दो अलग-अलग नमूने खाद्य सुरक्षा अधिकारी रंजन कुमार श्रीवास्तव द्वारा तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजित त्रिपाठी ने दूध के नमूने एकत्रित किए।

सलेमपुर बाजार की विशेष शिकायत पर बस स्टैंड पर स्थित दुग्ध पदार्थों, मिठाइयों एवं रेस्टोरेंट की दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया एवं सलेमपुर स्थित शिवांश रेस्टोरेंट से पनीर का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष मल्ल द्वारा एकत्रित किया गया एवं बस स्टैंड के ठीक निकट कृष्णा मिष्ठान भंडार से पनीर का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी रंजन कुमार श्रीवास्तव द्वारा एकत्रित किया गया।

उप जिलाधिकारी रुद्रपुर द्वारा प्रदत्त पुलिस बल के सहयोग से खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी ने आदर्श चौराहे पर जयनारायण महतो के प्रतिष्ठान से पनीर का नमूना एकत्रित किया। उपरोक्त अभियान का नेतृत्व मुख्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र ने किया।

नमूने प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं, विश्लेषण के उपरांत रिपोर्ट प्राप्त होने पर एफएसएसए- 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान निरंतर 30 मार्च तक तक जारी रहेगा।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान