देवरिया में बारिश से फसलों को नुकसान : 985 किसानों ने बीमा योजना में मांगी क्षतिपूर्ति

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल ने बताया कि जनपद में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि, ओलावृष्टि से कुछ क्षेत्रों में रबी की फसल को क्षति पहुंची है।

इसके बाद प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 985 कृषकों ने आपदा के 72 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज कराई है। इनमें से 740 किसानों ने ऑफलाइन एवं 245 किसानों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया निर्धारित समय सीमा के भीतर शिकायत दर्ज होने के उपरांत बीमा कंपनी द्वारा 15 दिन के अंदर स्थलीय सत्यापन किया जाएगा। स्थलीय सत्यापन में बीमा कंपनी के प्रतिनिधि कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के कार्मिक तथा उस न्याय पंचायत के प्रगतिशील किसान को भी शामिल किया जाएगा।

गठित टीम द्वारा किए गए सर्वे रिपोर्ट को बीमा कंपनी के प्रांतीय कार्यालय को उपलब्ध कराकर जनपद में हुई फसलों की क्षति पूर्ति का आंकलन करते हुए किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाया जाएगा।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान