Deoria news : प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया शोभनाथ ने बताया है कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उप्र शासन के निर्देशानुसार 14 सितंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया में प्रातः 10:00 बजे वृहद रोजगार मेले का आयोजन होना है।
20 कंपनियां हायर करेंगी
इसमें लगभग 20 कंपनियां सम्मिलित होंगी। वृहद रोजगार मेले में लगभग 2000 अभ्यर्थियों को रोजगार देने का लक्ष्य है। इसके लिए प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारी की है। सभी कंपनियों ने भी सहमति दी है।
ये ले सकेंगे हिस्सा
मेले में आईटीआई उत्तीर्ण, हाईस्कूल, इण्टमीडिएट एवं कौशल विकास से उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। पद और वेतनमान कंपनियां अभ्यर्थियों की योग्यता पर तय करेंगी।
साथ लाएं ये पेपर
उन्होंने सभी इच्छुक उम्मीदवारों से कहा है कि वह रिज्यूमे, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और शैक्षणिक दस्तावेजों को साथ लाएं। अभ्यर्थियों को पहचान पत्र भी लाना होगा। साथ ही सभी अभ्यर्थी समय से संस्थान पहुंचना सुनिश्चित करें।