Deoria news : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया (Indian Red Cross Society Deoria) ने नीट परीक्षा 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान मेधावी ओं को सम्मानित किया। संस्था समाज सेवा और जनकल्याण के कार्यों में हमेशा तत्पर रहती है। सभी प्रतियोगी सफल छात्रों को अखिलेंद्र शाही ने शाल ओढ़ाकर और भेंट देकर सम्मानित किया।
इन्होंने बढ़ाया मान
नीट परीक्षा में जनपद के बैकुंठपुर क्षेत्र के गांव आमघाट की निवासी आयुषी सिंह ने 636 नंबर हासिल किया है। राऊत पार की रहने वाली मुस्कान वर्मा ने 633 अंक प्राप्त किया है। बैकुंठपुर के सुजीत कुमार ने 657 अंक प्राप्त कर नीट में सफलता का परचम लहराया है।
सम्मान समारोह आयोजित किया
इन सभी छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए रेड क्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश के उपसभापति अखिलेंद्र शाही ने बैकुंठपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया। सम्मान समारोह में नीट परीक्षा में सफलता पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आपकी सफलता से क्षेत्र के लोगों में प्रसन्नता है।
अग्रणी भूमिका निभाएंगे
उन्होंने कहा, ‘आप लोगों ने यह दिखा दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहकर भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह उम्मीद करता हूं कि आप जीवन में सफलता प्राप्त करते हुए ऊंचाइयों पर पहुंच कर अपने ग्रामीण क्षेत्र, अपने गांव को नहीं भूलेंगे। अपने गांव की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाएंगे।’
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर ग्राम प्रधान दीनदयाल यादव, शंकर यादव, आनंद शाही, संतोष यादव, दीक्षा शाही, अरविंद सिंह, अनिरुद्ध वर्मा, कैप्टन रामनाथ यादव, अवधेश चौरसिया, नित्यानंद जायसवाल, मोनू पांडे, उमेश शाही, लालबाबू रावत आदि लोग उपस्थित रहे।