Deoria News : जनपद में निवेश बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की पहल का सुखद परिणाम देखने को मिल रहा है। निवेश सारथी पोर्टल पर 65 उद्यमियों ने जनपद में 966 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। इंवेस्टर समिट (Deoria Investor Summit 2023) का आयोजन 17 जनवरी को जिला पंचायत सभागार में किया जाएगा।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) ने बताया कि इन्वेस्टर समिट शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार जनपद में निवेश बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने उद्यमियों से संपर्क कर उन्हें सरकार की विभिन्न नीतियों से अवगत करा जनपद की विशिष्ट भौगोलिक-सांस्कृतिक पृष्टभूमि के आलोक में निवेश करने के लिए प्रेरित किया है।
जिसके परिणामस्वरूप ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य 300 करोड़ के सापेक्ष अब तक जिले में 966.15 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है। इससे लगभग 4000 लोगों को रोजगार दिये जाने की उम्मीद है। इन्वेस्टर समिट जनपद के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा, इसके लिए और भी सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में निवेश के लिए उचित वातावरण उपलब्ध है। राजकीय औद्योगिक आस्थान, देवरिया, राजकीय औद्योगिक आस्थान सलेमपुर, यूपीसीडा द्वारा संचालित औद्योगिक आस्थान उसरा बाजार, मिनी औद्योगिक आस्थान रुद्रपुर, गौरी बाजार, भाटपाररानी, पथरदेवा एवं बरहज में स्थापित उद्योग सफलतापूर्वक संचालित है। जनपद में एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री एवं पर्यटन में निवेश की अपार संभावनाएं विद्यमान हैं। जनपद में नए निवेश आने से लोगों का पलायन रुकेगा और जनपद के विकास को नई दिशा मिलेगी।
जिलाधिकारी करते हैं उद्यमियों की समस्याओं की नियमित समीक्षा
जिला प्रशासन जनपद में इन्वेस्ट फ्रेंडली वातावरण उपलब्ध कराए जाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में उद्योग बंधु की बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाती है, जिसमें उद्यमी अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करते हैं। जिला प्रशासन उद्योगों को विभिन्न विभागों से मिलने वाली अनापत्ति प्रमाण पत्र ससमय प्रदान करता है।
अभी हाल ही में उसरा बाजार औद्योगिक आस्थान में स्थापित फॉरएवर डिस्टलरी को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, जिससे उसकी यूनिट क्रियाशील हो गई। इसी प्रकार कसया रोड स्थित गणेश फ्लोर मिल की प्रदूषण संबंधित समस्याओं का निवारण नियमों के अधीन रहते हुए ससमय कराया गया, जिसके फलस्वरूप फ्लोर मिल 35 करोड़ रुपये का नया निवेश कर रहा है। अभी हाल ही में उसरा बाजार औद्योगिक आस्थान में पुलिस चौकी की स्थापना भी की गई है।
शामिल होंगे जनप्रतिनिधि
इन्वेस्टर समिट में जनपद के समस्त जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इन्वेस्टर्स समिट की अध्यक्षता सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा करेंगे। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही होंगे। विशिष्ट अतिथि ग्रामीण विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम एवं सांसद बांसगांव कमलेश पासवान होंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी, विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद, विधायक भाटपाररानी सभाकुंवर कुशवाहा, विधायक देवरिया सदर शलभ मणि त्रिपाठी, विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया, विधायक बरहज दीपक मिश्रा शाका, एमएलसी रतनपाल सिंह, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
इन्वेस्टर समिट की रुपरेखा
17 जनवरी को जिला पंचायत सभागार में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का कार्यक्रम प्रातः 10.30 बजे से शुरु होगा, जो 2.30 बजे तक सम्पन्न होगा। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के दीप प्रज्वलन के साथ होगी। निवेशकों/ उद्यमियों का स्वागत एवं निवेश सारथी पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया का प्रस्तुतिकरण पूर्वान्ह् 11 बजे से 11.10 बजे तक होगा। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री के संदेश एवं उत्तर प्रदेश के विकास की झलक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा।
एमएसएमई पॉलिसी 2022 एवं निजी औद्योगिक पार्क की स्थापना व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं का प्रस्तुतीकरण, हथकरघा एवं टैक्सटाईल पॉलिसी, खाद्य प्रसंस्करण नीति, यूपी नेडा की नीतियों व योजनाओं, नाबार्ड, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जीएसटी, श्रम विभाग, टूरिज्म पालिसी, अग्निशमन विभाग आदि की योजनाओं का प्रस्तुतीकरण होगा। यूपी सीडा द्वारा भूमि आवंटन प्रमाण पत्रों का वितरण, 05 बड़े उद्यमियों के एमओयू पर हस्ताक्षर के साथ ही प्रश्नोत्तर काल, मुख्य अतिथि के सम्बोधन पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा।