रामपुर गौनरिया और चैनपुर में अमृत सरोवर निर्माण में लाखों खर्च : मगर काम अधूरा, सीडीओ ने दिखाई सख्ती

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने सोमवार को विकास खण्ड बैतालपुर के ग्राम पंचायत रामपुर गौनरिया एवं चैनपुर में अमृत सरोवर के अन्तर्गत निर्माण कराये जा रहे तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय ग्राम सचिव अपराजिता यादव, तकनीकी सहायक जय प्रकाश एवं दोनों ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

ग्राम पंचायत रामपुर गौनरिया में गाटा संख्या-189 पर अमृत सरोवर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसका कार्य प्रारम्भ 6 जुलाई 2022 को किया गया है। इस परियोजना का कुल प्राक्कलन लगभग 3400000.00 रुपये का बताया गया, जिसमें से लगभग 900000.00 रुपये व्यय किया गया है। कार्य स्थल पर बोर्ड लगा पाया गया, परन्तु उसमें पूर्ण विवरण अंकित नहीं पाया गया।

निरीक्षण के समय पाथवे एवं खुदाई का कार्य पूर्ण पाया गया, मौके पर बाउन्ड्रीवाल का कार्य कराया जा रहा था। लाइट एवं सीढ़ी बनाया जाना अवशेष है। कार्य स्थल पर कुछ स्थानों पर वृक्षारोपण कार्य किया गया है एवं अभी कुछ स्थानों पर कराया जाना अवशेष है। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि माह जनवरी, 2023 के अन्त तक इस परियोजना का अवशेष कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें।

ग्राम पंचायत चैनपुर में अमृत सरोवर का प्राक्कलन लगभग 3700000.00 रुपये का बनाया गया है, जिसमें से 1000000.00 रुपये व्यय किया जाना बताया गया। इस परियोजना पर पाथवे एवं तालाब खुदाई का कार्य पूर्ण होना पाया गया। बाउन्ड्रीवाल एवं गेट का निर्माण कार्य प्रगति पर बताया गया।

लाइट एवं सीढ़ी कार्य कराना जाना अवशेष है। वृक्षारोपण का कार्य कराया गया है। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि माह जनवरी, 2023 के अन्त तक इस परियोजना का अवशेष कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं