Deoria News : रामपुर कारखाना में मनबढ़ युवक ने तमंचा दिखाकर डांसर को पीटा, जानें पूरा मामला

Deoria News : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में आर्केस्ट्रा डांसर के साथ मनबढ़ युवक की जबरदस्ती सामने आई है। डांसर ने विरोध में युवक को थप्पड़ जड़ दिया।  इससे गुस्साए आरोपी ने अवैध पिस्तौल निकाली और डांसर को पीटने लगा। बारातियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो चुका था।

जानकारी के मुताबिक रामपुर कारखाना क्षेत्र के हीरामन गगांव में 25 मई को बारात आई थी। खाना खाने के बाद बाद बाराती आर्केस्ट्रा देख रहे थे। इसी दौरान गांव के कुछ मनबढ़ युवक स्टेज पर चढ़ गए और डांसर के साथ बदसलूकी करने लगे। लोगों ने इसका विरोध किया। तब उनमें से कई नीचे उतर गए। लेकिन एक स्टेज पर डांसर के साथ छेड़छाड़ करता रहा।

पिटाई कर दी

नाराज आर्केस्ट्रा डांसर ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया। अपनी बेइज्जती महसूस कर आरोपी युवक ने तमंचा दिखा कर डांसर की पिटाई कर दी। इससे बारात में भगदड़ मच गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बवाल बढ़ता देख आरोपी युवक तमंचा छोड़कर फरार हो गया।

गिरफ्तार होगा

थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि एक मामला संज्ञान में आया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। हमें अवैध हथियार मिला था। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…