DEORIA BREAKING : सीडीओ की जांच में फिर गायब मिले दर्जन भर कर्मचारी, हुआ ये एक्शन

Deoria News : तमाम प्रयासों के बावजूद देवरिया में सरकारी कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचना पसंद नहीं कर रहे। आज जनपद के भलुअनी और बरहज विकास खंड में मुख्य विकास अधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान 15 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। साथ ही सामुदायिक शौचालय गंदा मिला। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की।

मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने आज शाम करीब 3:55 बजे भलुअनी विकास खंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 4 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जबकि 7 कर्मी साइन करने के बाद कार्यालय में नहीं मिले। उन्होंने शाम 4:40 बजे बरहज विकास खंड का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान 2 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। यहां भी दो कर्मचारी रजिस्टर में दस्तखत करने के बावजूद कार्यालय में नहीं मिले।

स्पष्टीकरण देंगे

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इन फील्ड स्तरीय कर्मचारियों ने भ्रमण पंजिका में अपना भ्रमण अंकित नहीं कराया था। खंड विकास अधिकारी को आदेश दिया गया है कि अनुपस्थित कर्मचारियों का 27 मई का वेतन भुगतान ना करें। साथ ही जो कर्मचारी निरीक्षण से पहले उपस्थित थे, लेकिन बाद में अनुपस्थित पाए गए, उनसे स्पष्टीकरण लेकर स्पष्ट आख्या भेजें।

आज का वेतन रोका

विकास खंड बरहज के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने पाया कि वहां का सामुदायिक शौचालय बहुत ही गंदा था। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि राधेश्याम एवं राजेंद्र पाल को नियमित सफाई के लिए लगाया गया है। उन दोनों के खिलाफ एक्शन लेते हुए सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी को दोनों कर्मचारियों का 27 मई का वेतन रोकने का आदेश दिया।

ये अनुपस्थित पाए गए –

टीए रामकरण

त्रिभुवन नाथ पांडे

अवर अभियंता राजेंद्र नाथ

रौशन सिंह

टीए सभापति मणि त्रिपाठी और

कंप्यूटर ऑपरेटर शिवेंद्र मणि त्रिपाठी शामिल हैं।

इन कर्मचारियों के हस्ताक्षर मिले –

ज्ञानेंद्र कुमार सिंह

राम सिंह राणा

मंधाता मिश्रा

अद्भुत शुक्ला

शत्रुघ्न शाही

सुनील राय

रामचंद्र यादव

उपेंद्र कुमार सिंह और

जाहिद अहमद के हस्ताक्षर मिले। लेकिन जांच के दौरान कार्यालय में अनुपस्थित इन सब से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…