जरूरी खबर : घाघरा नदी पुल वाहनों के लिए 4 दिन रहेगा बंद, डीएम ने राज्य सेतु निगम को दिए ये आदेश

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) ने परियोजना प्रबन्धक, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड, सेतु निर्माण इकाई (प्रा ख पीडब्ल्यूडी), देवरिया को निर्देशित किया है।

एसएनजीडीबी मार्ग संख्या-1 किमी 194-195 में स्थित घाघरा नदी सेतु के रिपेयरिंग के कार्य के लिए ट्रैफिक डायवर्जन की आवश्यकता के दृष्टिगत मुख्य क्षतिग्रस्त भाग के मरम्मत अवधि 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर (दो दिन) एवं 20 अक्टूबर से 21 अक्टूबर (दो दिन) के लिए दो पहिया वाहनों को छोड़कर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन बन्द कराने को कहा है।

डीएम ने कहा है कि ट्रैफिक डायवर्जन दोहरी घाट बड़हलगंज से कराने के क्रम में अग्रेत्तर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सके तथा सेतु के मरम्मत कार्य करने में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान