Deoria News : सीडीओ ने सीएम की प्राथमिकता के 37 प्वाइंट पर विकास कार्यों को परखा, विभागों से मांगी रिपोर्ट

Deoria News : मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के 37 बिन्दुओं से सम्बन्धित विकास कार्यों की समीक्षा विकास भवन के गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) की अध्यक्षता में की गई।

खादी ग्रामोद्योग अधिकारी बिना किसी सूचना के बैठक में अनुपस्थित थे। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। अधिशासी अभियन्ता, विद्युत को निर्देश दिये गये कि निवेश पोर्टल पर 5 आवेदन कब से लम्बित हैं, उसकी स्थिति से अवगत कराएं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओं के टीकाकरण की प्रगति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को ईडीएल में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए। जननी सुरक्षा योजना के लम्बित प्रकरण को निस्तारित कराने के लिए कहा गया। साथ ही पुराने प्रकरण के सम्बन्ध में अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन की प्रगति बढ़ाने के लिए उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजान्तर्गत विकास खण्ड से प्राप्त आवेदन पत्रों के अद्यतन सूचना से अवगत कराने के लिए कहा गया। दुग्ध अधिकारी को माह अक्टूबर में एक दुग्ध समिति गठित करने के निर्देश दिये गये।

बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ (BSA Deoria Harishchandra Nath) को प्रेरणा पोर्टल पर निरीक्षणों के प्रगति को “ए” श्रेणी में कराने के निर्देश दिये गये। सहायक श्रमायुक्त को श्रमिक पंजीयन एवं प्रधानमंत्री मानधन योजना की प्रगति में सुधार कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिए।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं