गौरी बाजार में डूबने से किशोर की मौत : पोखरे में नहाए गए 5 दोस्तों में से एक डूबा, घंटों बाद मिला शव

Deoria news : देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र (Gauri Bazar Thana Area) में रविवार को तीज के दिन एक मां ने अपने बेटे को खो दिया। क्षेत्र के बखरा में पोखरे में नहाने गए पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई। कई घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद ग्रामीणों ने पोखर में जाल डालकर उसका शव बाहर निकाला। बेटे की मौत से मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।

5 दोस्त नहाने गए थे

जानकारी के मुताबिक गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बखरा पिपराधन्नी गांव निवासी राजाराम सिंह का पुत्र हरिओम सिंह (17 वर्ष) रविवार को दोपहर में अपने चचेरे भाई सन्नी तथा गांव के आधे दर्जन लड़कों के साथ गांव से पश्चिम एक तालाब में स्नान करने गया था। स्नान के दौरान अचानक पैर फिसलने से हरि ओम गहरे पानी में चला गया। बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जनपद के सभी नदी नाले उफान पर हैं।

लोगों ने तलाश शुरू की

चारों ने मिलकर मृतक हरिओम सिंह पुत्र को बचाने की पूरी कोशिश की। लेकिन गहरे पानी में जाने की वजह से उसे न बचा सके। बाहर आकर चारों ने शोर मचाया। इसके बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और लापता हरिओम की तलाश शुरू की। कई घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार उसका शव बरामद हुआ।

12वीं का छात्र था

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। इस दुखद हादसे से परिवार में मातम मचा है। पूरा गांव गमगीन है। हर तरफ लोग इस दुखद घटना की चर्चा कर रहे हैं। मृतक अपने तीन भाई बहनों में मझला था। वह स्थानीय एसबीटी इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। हरिओम के पिता खेती-बाड़ी करते हैं। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही मां मीना देवी, बहन पूजा बेहोश होकर गिर पड़ीं। पड़ोसियों ने उन्हें संभाला। पिता राजाराम सिंह सहित अन्य परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान