खरवनिया पुल से अगले साल से शुरू होगा यातायात : डीएम और एसपी ने लिया जायजा, यूपी-बिहार को जोड़ेगा ब्रिज

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Deoria Police SP Sankalp Sharma IPS) ने शुक्रवार को खरवनिया में छोटी गंडक नदी पर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन सेतु का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने अभी तक एप्रोच मार्ग निर्माण का कार्य प्रारंभ न होने पर नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने बताया कि साढ़े 12 करोड रुपए की लागत से बनने वाले इस सेतु के तैयार होने की तिथि दिसंबर 2022 निर्धारित है। किंतु, अभी तक एप्रोच मार्ग बनाने का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।

जिलाधिकारी ने पुल के पिलर की फिनिशिंग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सेतु निर्माण कार्य निर्धारित एस्टीमेट एवं डिजाइन के अनुसार ही किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि एप्रोच मार्ग बनाने का कार्य प्रत्येक दशा में दिसंबर 2022 में समाप्त कर लिया जाए और जनवरी के प्रारंभ में पुल से आवागमन प्रारंभ किया जाए।

उन्होंने कहा कि पुल प्रारंभ होने के उपरांत उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य दोनों के नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान