‘क्या नाम है आपका-मोदी’ : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पूछने पर बच्चे ने दिया ये जवाब, देखें VIDEO

Deoria News : देवरिया के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Deoria Police SP Sankalp Sharma IPS) ने शुक्रवार को मझौली राज स्थित प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर-11 का निरीक्षण किया।

वहां सहायक अध्यापक पुष्पा यादव तथा शकीना बानो ने जिलाधिकारी को बताया कि विद्यालय में कुल 205 बच्चों का नामांकन है, जिसमें से 74 बच्चे आज विद्यालय आये हैं। डीएम जिस समय विद्यालय पहुंचे, उस समय बच्चे मिड-डे मील खा रहे थे। मैन्युअल के अनुसार शुक्रवार को सोयाबीन युक्त तहरी बनी थी।

बच्चों ने डीएम को खाने का स्वाद अच्छा बताया। डीएम ने मिड-डे मील बनाने में प्रयोग की जा रही सामग्रियों की गुणवत्ता के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों में बिस्कुट भी वितरित की। डीएम ने विद्यालय में नामांकित बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान