DEORIA BREAKING : दोयम दर्जे की ईंट से बन रहा गवर्मेंट आईटीआई, गेट बनाने में हुई तकनीकी गड़बड़ी, डीएम ने टीम गठित कर मांगी रिपोर्ट

-डीएम ने किया निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई का निरीक्षण

-निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां मिलने पर जताई नाराजगी, लगाई कड़ी फटकार

Deoria news : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने मंगलवार को देसही देवरिया ब्लाक स्थित दिघवा पोटवा ग्राम में निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई (Under construction Government ITI) का निरीक्षण किया।

निर्धारित मानकों का पालन हो

निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां मिलीं। जिनकी जांच के लिए जिलाधिकारी ने एक समिति का गठन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण परियोजनायें शासन की मंशानुरुप स्वीकृत एस्टीमेट के अनुसार निर्धारित मानकों का अनुपालन करते हुए समयबद्धता के साथ पूर्ण की जाएं। इसमें लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

12 करोड़ से बन रहा आईटीआई

जिलाधिकारी आज अपरान्ह 01 बजे दिघवा पोटवा पहुंचे, वहां 12.60 करोड़ रुपए की लागत से उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी लिमिटेड (Uttar Pradesh Rajya Nirman Sahkari Sangh) राजकीय आईटीआई का निर्माण कार्य करा रहा है।

गहरी नाराजगी व्यक्त की

मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता ने बताया कि निर्माण कार्य जनवरी माह 2022 में प्रारम्भ हुआ, जिसे दो वर्षों में पूर्ण किया जाना है। जिलाधिकारी ने भवन के शटरिंग कार्य में निर्धारित सामाग्री के स्थान पर ईंट से करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

ईंट भी खराब मिली

निर्माणाधीन भवन में पिलर के एलाइनमेंट में भी खामियां मिलीं। भवन का प्रवेश द्वार भी टेढ़ा-मेढा मिला। इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की ईंट का प्रयोग दिखा। पिलर में प्रयुक्त सरिया भी मानक के अनुरुप नहीं मिला। निर्माण स्थल पर ठेकेदार ने साइट इंजीनियर भी नहीं तैनात किया था।

रिपोर्ट सौंपेगी टीम

जिलाधिकारी ने मिली कमियों पर पैकफेड के अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने अधिशासी अभियंता (सिचाई) डीके गर्ग की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है, जो इस पूरे परियोजना की अब तक की प्रगति पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

जिम्मेदारी दोषी अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे

जिलाधिकारी ने कहा कि मानक विरुद्ध हुए कार्य में उत्तरदायित्व तय करके कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। लापरवाही बरतने वाले एवं खराब पर्यवेक्षण करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान