किसान मोर्चा के बेमिसाल एक साल : देवरिया में 1800 कृषकों ने पीएम, सीएम और कृषि मंत्री को लिखा धन्यवाद पोस्ट कार्ड

Deoria news : भाजपा किसान मोर्चा देवरिया की तरफ से एक साल बेमिसाल उत्सव के अंतर्गत जनपद के सभी गांवों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) को किसान कल्याणकारी योजनाओं के लिये धन्यवाद पोस्टकार्ड लिखवाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

किसान खुशहाल और समृद्ध हो रहा है

देवरिया सदर विधान सभा के बैतालपुर मण्डल के ग्राम मेहड़ा पुरवा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अलका सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्बोधित पत्र लिखते हुए उपस्थित लोगों से कहा कि पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का किसान खुशहाल और समृद्ध हो रहा है।

हर सुविधा दी है

उन्होंने कहा कि किसानों के लिये ऐतिहासिक कार्य करते हुए भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि यंत्रों पर अनुदान, किसान क्रेडिट कार्ड, किसानों को सिंचाई के लिये बिजली व्यवस्था की सुविधा किसानों को दिया है।

1800 किसान परिवारों ने लिखा पोस्टकार्ड

भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि किसान मोर्चा की तरफ से प्रत्येक गांव में किसान भाइयों से प्रधानमन्त्री, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को सम्बोधित पोस्ट कार्ड के माध्यम से धन्यवाद पत्र लिखवाया जा रहा है। पोस्ट कार्ड के माध्यम से जनपद के किसान कल्याणकारी योजनाओं के लिये धन्यवाद दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जनपद में 1823 किसान परिवारों की तरफ से धन्यवाद पोस्ट कार्ड लिखा गया है।

हर संभव प्रयास किया

विश्व हिन्दू परिषद के भागवत यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के किसानों की आय को दुगुनी करने के लिये हर सम्भव प्रयास किया है। कार्यक्रम संयोजक पूर्व मण्डल किसान मोर्चा विजेंद्र चौहान ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय, जिला मंत्री किसान मोर्चा रानू सिंह, प्रमोद पाण्डेय, बलराम यादव, जयप्रकाश यादव, सत्यानंद तिवारी, विकास मणि, गोलू मणि, सोंनु सिंह, रंजन मणि, अंशु चौरिसिया उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान