DEORIA BREAKING : 14 धान क्रय केंद्र प्रभारियों और 6 मार्केटिंग इंस्पेक्टर का वेतन बाधित, धीमी गति से खरीद पर स्पष्टीकरण तलब

Deoria News : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) के निर्देश के क्रम में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में संतोषजनक गति से धान क्रय नहीं करने पर धान क्रय केंद्र प्रभारी देसही देवरिया, पकड़ी बुजुर्ग, बैतालपुर बी, भटनी, भागलपुर तथा रुद्रपुर/गडेर के क्रय केंद्र प्रभारियों का वेतन बाधित कर दिया गया है।

इन केंद्रों पर प्रभारी के तौर पर मार्केटिंग इंस्पेक्टर की तैनाती है। इन सभी केंद्रों द्वारा सम्मिलित रूप से 15 दिनों में महज 40 क्विंटल धान का क्रय किया गया है। इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि धीमी गति से धान क्रय करने पर धान क्रय केंद्रों पर तैनात कॉपरेटिव के 14 प्रभारी सचिवों का नवंबर माह का वेतन भी बाधित कर दिया गया है।

जिन प्रभारी सचिवों का वेतन बाधित किया गया है, उनमें –
साधन सहकारी समिति बैकुंठपुर
साधन सहकारी समिति खोराराम
साधन सहकारी समिति श्रीनगर बरडीहा
साधन सहकारी समिति रावतपार
साधन सहकारी समिति छपैली
साधन सहकारी समिति लक्ष्मीपुर
साधन सहकारी समिति रामनगर
साधन सहकारी समिति विशुनपुरा
साधन सहकारी समिति शिवपुर
साधन सहकारी समिति खोरीबारी
साधन सहकारी समिति भिंगारी
साधन सहकारी समिति कोडरा
साधन सहकारी समिति परसिया छितनी सिंह
साधन सहकारी समिति अनंतपुर शामिल हैं।

इनके अतिरिक्त यूपीएसएस के जिला प्रबंधक से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने शासन की मंशानुरूप त्वरित गति से धान क्रय करने का निर्देश दिया।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी