जिलाधिकारी ने जिला जेल में बच्चों में बांटी चॉकलेट : रेड क्रास सोसाइटी ने महिला बंदी और कर्मियों को वितरित की हाइजिन किट

Deoria News : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया (Indian Red Cross Society Deoria) की तरफ से बुधवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने ज़िला जेल में बंद 126 महिला कैदियों सहित 11 महिला आरक्षियों को हाइजीन किट प्रदान किया।इसके पहले उन्होंने महिला कैदियों के बच्चों के साथ कुछ वक्त बिताया तथा बच्चों को चॉकलेट, टॉफी बांटीं।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला कारागार में बंद महिला कैदियों की समुचित देखभाल की जाती है। रेड क्रॉस के द्वारा उनको और उनके साथ रह रहे बच्चों को आवश्यकता की वस्तुएं प्रदान की जाती हैं।

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश के उप सभापति एवं देवरिया के सचिव अखिलेंद्र शाही ने कहा कि राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद सभी विचाराधीन महिला कैदियों को हाइजीन किट प्रदान करने का निर्देश दिया था। उसी क्रम में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। जेल अधीक्षक बीएन मिश्रा ने रेड क्रॉस के कार्यों की सराहना की।

इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी के गोरखपुर मण्डल कोऑर्डिनेटर अजय प्रताप सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के आजीवन सदस्य बाल विनोद चौरसिया, हिमांशु सिंह, नवनीत अग्रवाल, अनिल तिवारी, साहू विशाल कुमार गुप्ता, देवव्रत पाण्डेय, मुकेश गुप्ता, दीपू सैनी, हरिकेश चौहान, कृष्णा वर्मा, डॉ. संजय गुप्ता, संतोष यादव, मोहम्मद इमरान, गिरिजेश श्रीवास्तव, सूरज कुमार चतुर्वेदी सहित जिला जेल की महिला डिप्टी जेलर उपस्थित थीं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं