समाधान दिवस में सुलझे 41 प्रकरण : डीएम और एसपी ने बरहज तहसील में की सुनवाई, भाटपाररानी में आए सर्वाधिक 81 मामले

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) ने बरहज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवायी के दौरान स्पष्ट रुप से निर्देश दिया है कि सभी संदर्भों का निस्तारण गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न बरतें।

जिलाधिकारी जेपी सिंह बरहज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) के साथ फरियादियों की सुनवायी करते हुए कहा कि राजस्व, विकास एवं पुलिस विभाग से जुडे सभी अधिकारी जिन प्रकरणों में संयुक्त रुप से निराकरण की आवश्यकता हो, उसमें आपसी समन्वय रखते हुए उन मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करायें।

उन्होने निर्देश देते हुए यह भी कहा कि समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण वास्तविक रुप से किए जाएं तथा उससे फरियादी भी संतुष्ट रहे, इस पर भी ध्यान रखा जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि शासन, आईजीआरएस, आयुक्त, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन तथा अन्य स्तर से भी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ त्वरित व वास्तविक रूप में होना चाहिए। प्रयास यह हो कि कोई भी फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर कहीं न भटके। प्रत्येक शिकायतकर्ता को लिखित में उसके द्वारा की गई शिकायत पर की गई कार्रवाई से अवगत कराया जाए।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों की सुनवायी की व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को प्राप्त सभी सन्दर्भों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।

बरहज में आयोजित समाधान दिवस में सर्वाधिक राजस्व विभाग के 21, पुलिस के 19, विकास के 9 व अन्य विभागों से 08 मामले आये। 6 प्रकरणों का शनिवार को समाधान किया गया। शेष 51 प्रकरणों को संबंधित विभागों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश के साथ सौंपा गया।

शनिवार को जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 275 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें से 41 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सदर में कुल 40 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमे से 07 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार सलेमपुर में प्राप्त 53 प्रकरणों में 09 का मौके पर निस्तारण किया गया। रुद्रपुर में 44 प्रकरणों में से 16, बरहज में 57 प्रकरणों में 03, तथा भाटपार रानी में प्राप्त 81 प्रकरणों में 06 प्रकरणों का मौके पर निस्तारित किया गया।

बरहज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा राजेश झा, एसडीएम बरहज गजेंद्र सिंह, सीओ पंचमलाल, डीडीओ रवि शंकर राय, बीएसए हरिश्चंद्रनाथ, डीएसओ संजय पांडेय, डीपीआरओ अविनाश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कान्त राय सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं थानाध्यक्ष गण आदि मौजूद रहे।

संपूर्ण समाधान दिवस पर बना 16 का दिव्यांग प्रमाण पत्र
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर बरहज तहसील में दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 26 आवेदन आये, जिनमें से 16 लोगों को मौके पर ही दिव्यांगता प्रमाणपत्र उपलब्ध करा दिया गया।

जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया कि 8 लोगों का दिव्यांगता प्रमाणपत्र अपरिहार्य वजहों से नहीं बन पाया है। इनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है। जांचोपरांत इन सभी का दिव्यांग प्रमाणपत्र बना दिया जाएगा तथा 2 लोगों को जांच के लिए अग्रसारित किया गया है।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान