Nagar Panchayat Election : भाजपा की बूथ विजय यात्रा होगी ऐतिहासिक, प्रभारी बोले-विपक्षी पहले ही मान लेंगे हार

Deoria News : भारतीय जनता पार्टी गौरीबाजार नगर पंचायत (Gauribazar Nagar Panchayat) के वार्ड संयोजकों, प्रभारियों और बूथ प्रमुखों की बैठक बस स्टैण्ड परिसर में हुयी। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और 16 नवम्बर को गौरीबाजार में निकलने वाली बूथ विजय यात्रा की तैयारी पर चर्चा की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला उपाध्यक्ष भाजपा, प्रभारी नगर पंचायत गौरीबाजार राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि निकाय चुनाव से पहले गौरीबाजार में भाजपा के पक्ष में एक विजयी माहौल तैयार करने के लिये 16 नवम्बर को सुबह 10 बजे से रामपुर चौराहे से कम से कम एक हजार लोगों की संख्या में पार्टी के झण्डा, बैनर के साथ बूथ विजय पद यात्रा निकाली जायेगी।

यह बूथ विजय पद यात्रा गौरीबाजार के हर वार्डो में पैदल निकलेगी। बूथ विजय पद यात्रा ऐतिहासिक होगी। इस यात्रा के बाद विरोधी अपने आप को चुनाव से पहले ही हारा हुआ मान लेंगे।

मण्डल अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि इस यात्रा में हर वार्ड से कम से कम 50 लोग आएं, इसके लिये सभी वार्ड प्रभारियों, वार्ड संयोजकों, मण्डल के पदाधिकारियों के अलावा पार्टी से चुनाव लड़ने वाले इच्छुक लोगों के जिम्मे लगा दिया गया है। वे सभी लोग आज कल में जनता से सम्पर्क कर उन्हें यात्रा में शामिल होने के लिये आमंत्रित करें।

इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, चुनाव संयोजक रमेश गुप्ता, आदित्य सिंह, विनय जायसवाल, दिनेश पाण्डेय, देवीशरण जायसवाल, मदन मोहन जायसवाल, नीलाभ सिंह, सुनील सिंह, जगरनाथ श्रीवास्तव, प्रिन्स पाण्डेय, घनश्याम, कपिलदेव सिंह, प्रदीप मद्धेशिया, सत्यम सिंह, विजय सिंह, कमलेश आदि रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान