देवरिया ट्रेजरी ऑफिस में पैसा लेते बाबू का Video Viral : सफाई में दिया ये जवाब, जानें क्या बोले जिम्मेदार

Deoria News : देवरिया कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ट्रेजरी ऑफिस में एक बाबू का पैसा लेने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने जांच कराकर संबंधित क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

दरअसल देवरिया कलेक्ट्रेट के ट्रेजरी ऑफिस में पेंशन, योजनाओं के लाभार्थी और इस तरह के नियमित कार्यों के लिए बाबू को चढ़ावा देना पड़ता है। अगर कोई लाभार्थी ऐसा नहीं करता है, तो उसे पेंशन अथवा योजनाओं का लाभ मिलने में दिक्कत आती है। बार-बार ट्रेजरी ऑफिस के चक्कर लगाने के बजाय लोग बाबुओं को पैसा देकर काम कराने को मजबूर हैं।

इसी तरह ट्रेजरी ऑफिस के एक बाबू को एक बुजुर्ग ने अपना काम कराने के लिए रकम दी। यह पूरा वाकया एक पत्रकार ने अपने कैमरे में कैद किया। पूछताछ में बाबू अपना नाम बताने से बचते रहे और सफाई देते हुए कहा कि किसी से पैसा मांगा नहीं जाता है, लोग स्वेच्छा से पैसा देते हैं।

इस बारे में सीनियर ट्रेजरी ऑफिसर कुलदीप सरोज ने बताया कि बाबू का पैसा लेने का मामला संज्ञान में आया है। इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। अगर ऑफिस में इस तरह पैसे लेने का चलन है, तो उसे फौरन बंद कराया जाएगा। साथ ही संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान