दु:खद : देवरिया में पंखे के कुंडे से लटका मिला सिपाही का शव

Deoria News : देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र (Bankata Thana Area) में एक सिपाही का शव घर में पंखे के कुंडे में लटका मिला। वह छत्तीसगढ़ में तैनात थे और 3 महीने पहले अवकाश लेकर आए थे। उनकी मौत से पूरा परिवार शोक के गम में डूबा है। गांव के लोग भी इस गम में गमगीन हैं।

इलाज चल रहा था
जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र के नोनार पांडेय गांव के निवासी मृत्युंजय कुशवाहा (28 वर्ष) छत्तीसगढ़ पुलिस में तैनात थे। तबीयत खराब होने पर वह 3 महीने पहले छुट्टी लेकर घर आए और अपना इलाज करा रहे थे। परिजनों ने बताया कि इस बीच वह डिप्रेशन में चले गए थे।

कुंडी से लटका मिला
शनिवार को दोपहर में भोजन करने के बाद मृत्युंजय अपने कमरे में सोने चले गए। कुछ देर बाद जब परिजन कमरे के अंदर गए, तो उनका शव पंखे के कुंडे में लटका मिला। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने शव को नीचे उतारा और पुलिस को इस हादसे की सूचना दी।

अकेले कमाने वाले थे
सिपाही मृत्युंजय अपने परिवार में एकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी आर्यन 8 वर्ष और छोटा पुत्र आदित्य 6 वर्ष का है। बेटे की मौत से मां ज्ञानती देवी सदमे में है। जबकि पत्नी बेसुध हैं। स्वजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। करीबी इस दुख की घड़ी में परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं