BIG NEWS : देवरिया में बर्खास्त 20 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज, पढ़ें नाम

Deoria News : देवरिया के परिषदीय विद्यालयों में फर्जी कागजों के आधार पर नौकरी पाने वाले बर्खास्त 20 फर्जी शिक्षकों पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है। खंड शिक्षा अधिकारी विजय पाल नारायण तिवारी की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया है। एसटीएफ की जांच में पूरे फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद इन सभी को बर्खास्त किया गया था।

बचते रहे अधिकारी

देवरिया के अलग-अलग विद्यालयों में नौकरी कर चुके शिक्षकों को पिछले साल 16 अप्रैल 2021 से इस महीने 6 जुलाई 2022 तक अलग-अलग समय पर बर्खास्त किया गया था। बड़ी बात यह है कि 15 महीने तक विभागीय अधिकारी शासन के निर्देशों के बावजूद इन फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कराने से बचते रहे।

केस दर्ज हुआ

लेकिन अब शासन से फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बना है और बीएसए को इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्देश मिला है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि सभी बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। आगे की कार्रवाई हो रही है।

इन शिक्षकों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला –

-वीणा रानी धनौतीराय सलेमपुर

-शिवकुमार मिश्र इचौना बाजार सलेमपुर

-सविता शुक्ला गोपालपुर सलेमपुर

-बृंदालाल गौतम मठभगवान देसही देवरिया

-रितेश कुमार सिंह नंदा टोला देसही देवरिया

-रामानुज मिश्र नगउर

-रीता यादव अगया

-अभिराम मणि चकमाधो मठिया

-शैल पुत्री भटवलिया

-वसुंधरा यादव सेखुई गौरीबाजार

-रामसमुझ आनंदनगर गौरी बाजार

चंद्रशेखर हरपुर गौरी बाजार

-राजेश राय डुमरी भटनी

-लल्लन यादव प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर एक रुद्रपुर

-चंद्रभूषण यादव समोगर दो बरहज

-अश्विनी यादव विशुनपुर देवार बरहज

-ऋषिकेश खपड़हवा बैतालपुर

-रणजीत यादव जावाडीह भाटपाररानी

-अनुराग मिश्र बरठा बाबू सलेमपुर

-राम भरोसे मल्हना सलेमपुर

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…