देवरिया के बेपरवाह कर्मचारी : कड़ी कार्रवाई और चेतावनी के बावजूद गायब रहे वीएलई, दो अफसरों को नोटिस जारी  

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने अन्त्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में समीक्षा की। इस बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी एवं डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सीएससी जाहिद्दुल्लाह अनुपस्थित थे। जबकि इन्हें आईसीसीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित होने के लिए सूचना प्रेषित किया गया था।  

कारण बताओ नोटिस जारी

अनुपस्थिति के लिए इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के लिए निर्देश दिया गया। 17 जुलाई को ही विभिन्न ग्राम पंचायतों में 207 कैम्प लगाये गये थे। जिसमें 194 कैम्पों पर ही वीएलई उपलब्ध रहे। शेष 11 कैम्पों में जहां वीएलई नहीं पहुंचे उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने के लिए लोकेश प्रताप यादव, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, सीएससी को निर्देशित किया गया।

4 ब्लाकों के आरोग्य मित्र का कार्य बहुत ही खराब है

लोकेश प्रताप यादव को यह भी निर्देशित किया गया कि जो वीएलई ने सहयोग नहीं कर रहे हैं, उनकी आईडी बन्द करने के लिए पत्र प्रेषित करें।  16 जुलाई की बैठक में 04 ब्लाकों के आरोग्य मित्र जिनका कार्य बहुत ही खराब था, के संबंध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी / आयुष्मान प्रभारी, देवरिया को निर्देशित किया गया था कि उनके विरूद्ध कार्रवाई कर अवगत करायें।

अब तक कार्रवाई नहीं की

परन्तु आयुष्मान प्रभारी ने अब तक कार्रवाई नहीं की है। उन्हें पुनः उनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए अगली बैठक में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया।

आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि समस्त कोटेदारों को अपने तरफ से निर्देशित करें कि वीएलई टीम को आवश्यक सहयोग प्रदान कराते हुए समस्त अन्त्योदय राशन कार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं