DEORIA BREAKING : अब प्राथमिक विद्यालयों में चलेगी आंगनवाड़ी वाली क्लास, लापरवाह 4 सीडीपीओ से जवाब तलब

-प्राथमिक विद्यालयों में स्थानांतरित हों आंगनबाडी केंद्र: सीडीओ

-आधार सीडिंग में लापरवाही पर चार सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस

-जिओ टैगिंग की धीमी प्रगति पर सीडीओ ने जतायी नाराजगी

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक विकास भवन स्थित गांधी सभागार में सोमवार शाम को आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने समस्त विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर पोषण स्तर में सुधार करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बाहर चलने वाले समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को प्राथमिक विद्यालय में स्थानांतरित किया जाए। इससे आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रभावी मॉनिटरिंग संभव होगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में आंगनबाड़ी कार्यकत्री इसे अपने घरों से संचालित न करें। इस संबन्ध में उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को ब्लॉकवार सूची बेसिक शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

4 सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस

सीडीओ ने पोषण ट्रैकर एप पर आधार सीडिंग की स्थिति अत्यंत कम मिलने पर बैतालपुर, बरहज, सलेमपुर और पथरदेवा के सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जनपद में 320036 के लक्ष्य के सापेक्ष अभी 45185 लाभार्थियों का आधार ही सीडिंग कराया जा सका है, जो लक्ष्य का महज 14% है।

1713 की जिओ टैगिंग की जा सकी है

मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों की धीमी जिओ टैगिंग पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की। कुल 3243 आंगनबाड़ी केंद्रों के जिओ टैगिंग के लक्ष्य के सापेक्ष 1713 की जिओ टैगिंग की जा सकी है। उन्होंने 7 दिनों के भीतर शेष रह गए 1530 केंद्रों की जिओ टैगिंग कराने का निर्देश दिया।

प्रोत्साहन दिया

संभव अभियान के तहत कुल 28,084 गर्भवती महिलाओं को पंजीकृत किया गया, जिसमें से 10,601 को आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने उनके गर्भावस्था के आखिरी त्रैमास में स्तनपान के लिए प्रोत्साहन दिया।

ये अधिकारी हुए शामिल

बैठक में प्रभारी सीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, डीसी एनआरएलएम बीएस राय, डीएसओ, समस्त सीडीपीओ सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी